उदयपुर: निगम का तुगलकी फरमान, सफाई कर्मचारी के लिए स्मार्टफोन जरूरी

राजस्थान की लेकसिटी उदयपुर में नगर निगम ने एक तुगलकी फरमान जारी करते हुए तमाम सफाई कर्मचारियों को स्मार्टफोन रखने की बात कही है.
उदयपुर नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के अपने जिम्मे को पुरा करने के चक्कर में
कर्मचारियों के लिए यह अनूठा आदेश जारी कर दिया. लेकिन यह तुगलकी फरमान नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
निगम के स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी एक आदेश में सफाई व्यवस्था से जुडे़ सभी नियमित कर्मचारियों को स्मार्टफोन रखने को कहा गया है. दरअसल, अगले महीने देश में स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट आने वाली हैं ऐसे में उदयपुर पिछली बार से अपनी स्थिति को सुधारना चाहता है. यही वजह है कि सफाईकर्मचारियों को जिम्मेदार बनाने और प्रभावी मोनिटरिंग के लिए निगम ने प्रयास करने शुरू दिए हैं. इन्हीं प्रयासों के तहत निगम ने स्वास्थ्य अधिकारी, जमादार और स्थाई सफाईकर्मीयों के पास स्मार्ट फोन रखने के आदेश दिए हैं.
निगम के इस फरमान का दबी जुबान में विरोध भी देखने को मिला हैं लेकिन कार्रवाई के डर से कोई भी खुलकर सामने आने को तैयार नहीं है. हालांकि कुछ सफाई कर्मचारियों ने अब आदेश की पालना के चलते सफाई करते हुए और सफाई के बाद के फोटो महापोर और अन्य अधिकारियों को भेजने शुरू भी कर दिए हैं. जिसे महापौर और निगम के अधिकारी सोशल साइट्स पर अपलोड कर सफाई की जानकारी दे रहे हैं.
दूसरी ओर जो कर्मचारी इस आदेश की पालना करने में लापरवाही बरत रहे हैं उनके लिए भी निगम ने खुली चेतावनी जारी की हैं. ऐसा पाए जाने पर कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मका कार्यवाही करने की भी बात कही गई है.
स्मार्ट सिटी बनने जा रहे शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए यह व्यवस्था लागू की गई. ये नियम सिर्फ सरकारी कर्मचारियों पर लागू किया गया है, ठेके पर काम करने वालों को इससे दूर रखा गया है.
— चन्द्रसिंह कोठारी - महापोर, नगर निगम उदयपुर