चित्तौड़गढ में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते चिकित्सक व दलाल गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को ऑपरेशन की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ और एक दलाल को गिरफ्तार किया है. चिकित्सक ने रिश्वत की राशि मेडिकल स्टोर के एक कर्मचारी के जरिए ली थी. ब्यूरो ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
चित्तौड़गढ़ ब्यूरो के अति. पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि परिवादी संतोष देवी ने शिकायत दर्ज कराई कि थी उसके हाथ में फ्रैक्चर होने पर जिला चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय मीणा को दिखाया था. डॉ. मीणा ने ऑपरेशन की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की है. चिकित्सक ने यह राशि उसे जिला चिकित्सालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोर के कार्मिक गोपाल को देने को कहा है. इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई.
बाद में मंगलवार को ब्यूरो की टीम ने परिवादी को रिश्वत की राशि देने के लिए भेजा. वहां मेडिकल स्टोर के कार्मिक गोपाल को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोचा लिया गया. गोपाल ने पूछताछ में यह राशि चिकित्सालय के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय मीणा के कहने पर लेना बताया. इस पर एसीबी ने चिकित्सक को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. ब्यूरो की टीम दोनों से पूछताछ में जुटी हुई है.