उदयपुर के दो इलाकों के एटीएम से 24 लाख की लूट
By ADN Live 24, 21 April, 2018, 19:00
उदयपुर में चोर उचक्कों और अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बदमाशों ने एक ही रात में डबोक और तितरडी के दो एटीएम को निशाना बनाया और कुल 24 लाख रूपये की नकदी लूट कर फरार हो गए.चौंकाने वाली बात यह है कि डबोक इलाके में थाने के सामने चंद मीटर की दूरी पर चोरों ने तसल्ली से पुरे एटीएम को काटा और उसके बाद वहां से 18 लाख रूपये की नकदी लेकर फरार हुए.
वहीं तितरडी इलाके में भी उसी अंदाज में पांच नकाबपोश युवक एटीएम को काट कर 6 लाख रूपये लूट कर ले गए. पुलिस हर बार की तरह लूट के बाद तफ्तीश में जुटी है. पता चला है कि सीसीटीवी में लूटेरों पूरी करतुत कैद हो गई है लेकिन पुलिस सीसीटीवी को सार्वजनिक करने से बच रही है. सीसीटीवी फुटेज यदि आमजन तक पहुंच जाए तो लूटेरों तक पुलिस को पकड़ बनाने में आसानी हो सकती है.