उदयपुर में बड़ा सड़क हादसा, एक परिवार के सात लोगों की मौत
By ADN Live 24, 9 May, 2018, 15:30

उदयपुर में बुधवार सुबह एक बड़े सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार उदयपुर में बुधवार सुबह एक कार और टैंकर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे निकल गए. बताया जाता है कि कार में सवार लोग मध्यप्रदेश के कुक्षी तहसील के रहने वाले थे और वड़ोदरा जा रहे थे. हादसा इतना जबरदस्त था कि कार में बैठे परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.