आर्म्स एक्ट केस: सलमान के वकील ने कोर्ट में रखा पक्ष, 17 जुलाई को अगली सुनवाई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मामले में मंगलवार को राजस्थान के जोधपुर कोर्ट में सुनवाई हुई. सरकार की ओर से जिला एवं सेशन न्यायालय में दायर अपील पर सलमान के अधिवक्ता ने अपना पक्ष रखा. डीजे चंद्र कुमार सोनगरा की कोर्ट में हुई इस सुनवाई के बााद अब मामले में अगली सुनवाई आगामी 17 जुलाई को होगी.
सलमान के अधिवक्ता ने कोर्ट में गुहार लगाई कि दोनों मामलों पर एक साथ सुनवाई हो. प्रार्थना पत्र पेश कर लगाई गई इस गुहार के बाद अब 17 जुलाई को सुनवाई होगी. कांकाणी हिरण शिकार मामले में भी 17 जुलाई को ही सुनवाई होनी है.
सलमान खान के विरुद्ध आर्म्स एक्ट मामले में 18 जनवरी 2017 में सीजेएम कोर्ट ने सलमान को सन्देह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था. इस फैसले के खिलाफ सरकार ने जिला एवं सेशन जिला में अपील की थी, जिस पर मंगलवार को जिला एवं सेशन जज चन्द्र कुमार सोनगरा कोर्ट में सुनवाई हुई. सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत की ओर से कोर्ट में एक अर्जी पेश कर यह गुहार की गई कि कांकाणी हिरण शिकार मामले में अपील पर भी आगामी 17 जुलाई को पेशी है, इस मामले को भी उसके साथ ही सुना जाए.
सारस्वत ने कोर्ट को बताया कि दोनों मामलो में गवाह भी वही हैं और पूरा मामला भी लगभग एक जैसी प्रकृति के हैं, जिसके चलते दोनों को एक साथ सुना जाए. जिस पर कोर्ट ने कांकाणी हिरण शिकार मामले के साथ आगामी 17 जुलाई को इस मामले की सुनवाई के लिए मुकर्रर कर दिया.