उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच के विरोध में सड़कों पर उतरे वकील

जोधपुर में शुक्रवार को उदयपुर हाईकोर्ट सर्किट बेंच के विरोध में अधिवक्ताओं ने वाहन रैली निकाल कर प्रदर्शन कियाहाईकोर्ट से निकाली गई इस वाहन रैली में सैकड़ों वकील शामिल हुए. आखलिया चौराहा तक वकील मोटरसाइकि, स्कूल, कार और जीपों पर सवार होकर इस रैली में शामिल हुए.
राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन और लॉयर्स एसोसिएशन की ओर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
रैली के दौरान अधिवक्ताओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि किसी भी सूरत में उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बेंच नहीं लगाने दी जाएंगी.
जोधपुर में पिछले पांच दिनों से न्यायिक कार्यों का बहिष्कार चल रहा है.
एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर भी गया हुआ है जो जनप्रतिनिधियों से मिलकर राज्य सरकार द्वारा गठित कमेठी को भंग करवाने के लिए सहयोग मांग रहा है.
कोटा में भी वकीलों ने उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच को लेकर विरोध रैली निकाली. इस रैली के दौरान नयापुरा चौराहा जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.