उदयपुर में लिफ्ट के बहाने वैन में बैठाया, फिर बेटी के सामने पिता को मार डाला

उदयपुर में उदियापोल बस स्टैण्ड पर चार बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने साथ बिठाकर ले गए एक व्यक्ति की उसकी बेटी और दोहिते के सामने ही हत्या कर दी. बाद में बदमाश सभी को बीच राह सड़क पर पटककर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग में कार्यरत हिरणमगरी निवासी यशवंत शर्मा बुधवार देर रात अहमदाबाद से अपनी बेटी और पांच वर्षीय दोहिते को लेकर उदयपुर पहुंचे थे. उदियापोल बस स्टैंड पर उतरने के बाद वे पैदल जा रहे थे. इसी दौरान उनके पीछे से एक वैन आई. वैन में चालक समेत चार लोग सवार थे. उन्होंने उनको घर तक छोड़ने के बहाने अपने साथ बिठा लिया. बदमाशों ने वैन को मतस्य कॉलेज के समीप सुनसान सड़क पर मोड़ा तो यशवंत शर्मा और उनकी बेटी ने इसका विरोध किया.
इसके चलते बदमाशों ने वैन रोककर यशवंत शर्मा पर चाकू से तीन चार वार किए. बाद में घायल यशवंत शर्मा समेत उनकी बेटी और दोहिते को सुनसान सड़क पर पटककर फरार हो गए. इस दौरान यशवंत शर्मा और उनकी बेटी का मोबाइल व अन्य सामान वैन में ही रह गया. अत्यधिक खून बहने से यशवंत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई.
बेटी ने बाद में राह चलती एक कैब को रोककर उसके चालक से अपने पति नीरज को जबलपुर फोन कराया. पति ने इसकी सूचना उदयपुर में रह रहे अपने अन्य रिश्तेदारों को दी तो वे मौके पर पहुंचे. रिश्तेदार उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए. वहां चिकित्सकों ने यशवंत शर्मा को मृत घोषित कर दिया. बाद में सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.