खेत में चारा काट रही युवती पर पैंथर ने किया हमला, लोगों ने पत्थर मारकर भगाया

कुंवारिया/राजसमन्द.कस्बे के पास डूमखेड़ा गांव के एक खेत पर चारा काट रही युवती पर पेंथर ने हमला कर घायल कर दिया। जिसका आरके अस्पताल पहुचकर इलाज करवाया गया। गांव के नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि गांव की संगीता मवेशियों के लिए चारा लेने के लिये सुबह अपनी मां सुंदर देवी के साथ खेत पर गई थी। इस दौरान खेत के धोरे में सोया हुआ पैंथर दौड़कर आया और हमला बोल दिया। जिससे युवती के गले में एवं कंधे में पैंथर के तीन चार नाखून के खरोच मार दी।
- घटना के दौरान खेत पर अन्य लोगो के होने से उसकी जान पेंथर के हमले से बच गई। इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई। जिसके बाद मौके पर राजसमंद से वनपाल पूरनेशचंद्र पारीक, केटल गार्ड हिम्मत सिंह महासतियो की मादड़ी के सरपंच पति कालू सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे। टीम के कर्मचारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। जहां खेत मे पैंथर के पदचिन्ह देखें गए।
- ग्रामीणों ने बताया कि पेंथर का लबे समय से गांव के तालाब के आसपास ठिकाना बना हुआ है पूर्व में भी पेंथर ने दो गाय के बछड़े का शिकार कर चुका है ग्रामीणों में पेंथर के हमले को लेकर दहशत बनी हुई है।