बेटी से मिलने पाकिस्तान गई रेशमा की मौत, आज सड़क मार्ग से भारत लाया जा रहा है शव

जोधपुर/बाड़मेर। बाड़मेर के गडरारोड निवासी एक विवाहिता 65 वर्षीय रेशमा की पाकिस्तान में मौत होने के पश्चात केन्द्र सरकार के हस्तक्षेप से उसका शव शनिवार को सड़क मार्ग से भारत लाया जा रहा है। इसके लिए केन्द्र सरकार ने विशेष अनुमति प्रदान की है। रेशमा की तीन दिन पूर्व पाकिस्तान में मौत हो गई। वह अपनी बेटी व बहन से मिलने के लिए 30 जून को पाकिस्तान के खीपरा (सांगड़) गई थी। 25 जुलाई को सामान्य बुखार के बाद रेशमा की मौत हो गई थी। मुनाबाव से सटी सीमा पर पाक रेंजर उसका शव बीएसएफ को सौंपेंगे। वहां से जिला प्रशासन के सहयोग से शव को गडरा रोड भेजा जाएगा। सड़क मार्ग से लाया जाएगा शव…
- गडरारोड निवासी रेशमा के शव को वापस भारत लाए जाने को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई है। बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि शव को आज सड़क मार्ग से भारत लाया जाएगा। रेशमा के परिजन शव को लेकर पाकिस्तान के अंतिम रेलवे स्टेशन खोखरापार पहुंचेंगे। वहां पर शव को पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा जाएगा। रेंजर्स की तरफ से शव को सीमा पर लाकर बीएसएफ को सौंपा जाएगा। बीएसएफ शव को लेकर बाड़मेर जिला प्रशासन के सुपुर्द करेगा। इसके बाद मुनाबाव से शव को गडरारोड पहुंचाया जाएगा।
- पहले शव को पाकिस्तान से आज आने वाली थार एक्सप्रेस से भारत लाने की योजना थी। लेकिन इस ट्रेन के सभी यात्री मुनाबाव से सीधे जोधपुर आते है। रास्ते में यह ट्रेन कहीं नहीं ठहरती है। ऐसे में शव को पहले जोधपुर लाकर वापस गडरारोड भेजने के बजाय सड़क मार्ग से लाने को प्राथमिकता दी गई।
जिला प्रशासन के आग्रह पर विदेश मंत्री ने की पहल
- रेशमा पत्नी राणा खां निवासी आगासड़ी तहसील गडरारोड की बेटी की शादी पाकिस्तान में हो रखी है। वह अपनी बेटी से मिलने के लिए तीस जून को पाकिस्तान गई थी। पाकिस्तान में मौत हो जाने के पश्चात जिला प्रशासन से जानकारी मिलते ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त को इस मामले में मदद करने को कहा। उसके बाद उच्चायोग हरकत में आया और शव को भारत भेजने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया गया।
- इससे पूर्व लूणा खां पुत्र शुमार खां ने जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को ज्ञापन सौंपकर रेशमा का शव भारत लाने की मांग की थी। इस पर नकाते ने पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग व नई दिल्ली में अधिकारियों के बात की। रेशमा का शव भारत लाने के लिए सरकारी कागजी कार्यवाही पूर्ण करवाई।
- नकाते ने बताया कि विशेष अनुमति से खोखरापार-मुनाबाव के रास्ते भारत लाया जाएगा। इसके लिए बीएसएफ अधिकारियों से भी संपर्क कर इसके लिए कानूनी कार्रवाई पूरी करवाई गई है।