जोधपुर में वायुसेना का MIG- 27 विमान हुआ क्रैश, लगी भीषण आग

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार सुबह वायुसेना का MIG- 27 विमान क्रैश हो गया. यह हादसा बनाड़ के पास देवलिया में हुआ है. हादसे के तुरंत बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई है. घटना की जानकारी मिलते ही वायुसेना के स्टेशन से भी हेलीकॉप्टर मौके के लिए रवाना हो गया है.
हादसा मंगलवार सुबह के वक्त जोधपुर के नजदीक देवलिया गांव के पास हुआ है. हालांकि, इस हादसे में विमान के पायलट को नुकसान नहीं पहुंचा. रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा तकनीकी खराबी के चलते हुआ है. विमान के गिरने की वजह से खाली स्थान पर आग लग गई, जिसे फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया. एयरफोर्स के जवान और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
जिस स्थान पर प्लेन क्रैश हुआ, उसके आसपास के सभी लोग सुरक्षित हैं, लेकिन प्लेन क्रैश होने के कारण उसमें आग लग गई है. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश में जुटी हुई है.