बालाघाट जिले की मण्डवाझरी जलाशय की मरम्मत हेतु 29 लाख रुपये स्वीकृत
By ADN Live 24, 28 February, 2021, 16:00

भोपाल।राज्य शासन ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत बालाघाट जिले की मण्डवाझरी जलाशय के विशेष मरम्मत कार्य हेतु 29 लाख 24 हजार रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। अब वित्त विभाग से मरम्मत कार्य का टेण्डर स्वीकृति होने पर विभाग द्वारा टेण्डर जारी किये जायेंगे।