विश्व पर्यावरण दिवस मनाया
By ADN Live 24, 7 June, 2019, 19:46
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटिड द्वारा कम्पनी संचालित कम्पनी पंआप मंडपिया भीलवाड़ा पर ग्राहकों को वृक्ष वितरित किये गए और पर्यावरण को बचाने के बारे में बताया गया साथ ही साथ इस मौके पर भीलवाड़ा बिक्री क्षेत्र के बिक्री अधिकारी श्री सिद्धार्थ बामल व कॉमको सहायक प्रबंधक श्री बाबूलाल मीणा द्वारा पंप पर वृक्ष रोपण भी किया गया! भीलवाड़ा शहर के अन्य पंपो पर भी ग्राहकों को वृक्ष वितरित किये गए!